ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन
उदयपुर।
तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर का वार्षिकोत्सव स्थानीय तेरापंथ भवन, अणव्रत चौक में आयोजित किया गया। जिसमें 72 ज्ञानार्थियों एवं 26 प्रशिक्षिकाओं ने भाग लिया।
शासनश्री मुनि सुरेश कुमार जी से मंगलपाठ श्रवण कर कार्यक्रम का आगाज मंगलाचरण से ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने किया। स्वागत भाषण ज्ञानशाला परामर्शक फतहलाल जैन ने दिया। मुख्य अतिथि पुष्पा कोठारी ने कहा कि ज्ञानशाला की प्रस्तुतियाँ सम्यक् ज्ञान, सम्यक् दर्शन, सम्यक् चारित्र पर आधारित और बहुत शिक्षाप्रद हैं। उन्होंने ज्ञानशाला के व्यवस्था पक्ष की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि डालचंद डागलिया ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। क्षेत्रीय प्रभारी विकास मादरेचा ने ज्ञानशाला प्रवेश की पात्रता लायक प्रत्येक बच्चों को ज्ञानशाला भेजने का अनुरोध किया। सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने पूर्व सभाध्यक्ष के ज्ञानशाला विकास के कार्यों को याद करते हुए ज्ञानशाला के कार्यों की सराहना की। ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी ने ज्ञानशाला की रिपोर्ट देते हुए अभिभावकों को ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के लिए आगाह किया। बच्चों ने सोशल मीडिया, भावों की चहल-पहल नाटिकाएँ एवं स्वागत डांस, राजस्थानी गीत, फौजी डांस की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी।
महासभा कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंघवी, सभा मंत्री विनोद कच्छारा, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुराणा, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य संदीप हिंगड़, परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, मंत्री विक्रम पगारिया, महिला मंडल मंत्री दीपिका मारू, निवर्तमान अध्यक्ष सुमन डागलिया, टीपीएफ मुख्य ट्रस्टी चंद्रेश बाफना सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
सभा द्वारा सभी प्रशिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। पुष्पा कोठारी की तरफ से सभी बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओं को गिफ्ट प्रदान किए गए। तेयुप की तरफ से सभी बच्चों के लिए गिफ्ट की घोषणा की गई। विनोद मांडोत ने सभी प्रशिक्षिकाओं के लिए पुरस्कार की घोषणा की। आभार ज्ञापन सह-संयोजिका प्रतिभा इंटोदिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता उपासिका संगीता पोरवाल ने किया।