तेरापंथ स्थापना दिवस

संस्थाएं

तेरापंथ स्थापना दिवस

नालासोपारा (मुंबई)
तेरापंथ स्थापना दिवस, गुरु पूर्णिमा एवं सामायिक कार्यक्रम मारू हॉल के प्रांगण में आयोजित हुआ। महिला मंडल से नीता कोठारी के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विजय गीत का संगान तेयुप के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मेहता, महेंद्र सोलंकी द्वारा किया गया। सभा अध्यक्ष मदन कोठारी द्वारा स्वागत भाषण किया गया। तेयुप अध्यक्ष किशन कोठारी, निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष पारस बाफना एवं अभातेयुप जेटीएन में विकास धाकड़ ने 262वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर भावों की अभिव्यक्‍ति दी।
महिला मंडल की बहनों द्वारा सुंदर गीतिका की प्रस्तुति दी। किशोर मंडल से विनय सोलंकी ने संगान किया। जिसमें प्रसिद्ध गायक हरीश लोढ़ा एवं नरेश मांडोत द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। मिश्री मांडोत ने भिक्षु स्वामी का सुंदर चित्र बनाया।
कन्या मंडल संयोजिका अंकिता, दिव्या मेहता, शिखा चौहान, पूरी टीम द्वारा सामुहिक संगान किया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं द्वारा सभी नन्हे-मुन्‍ने बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति के लिए सभा द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए। निवर्तमान संयोजिका अंजु छाजेड़ एवं बहनों द्वारा संगान किया गया।
ज्ञानशाला वसई, एनएसपी, विरार जॉन की सह-संयोजका मानसी मेहता एवं महिला मंडल की पूर्व कोषाध्यक्ष रंजना सोलंकी द्वारा संगान किया गया। उपासिका बहन प्रेमा धाकड़ ने भिक्षु स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला। महिला मंडल संयोजिका दिव्या बाफना ने अपने भाव व्यक्‍त किए। किशोर मंडल से संयोजक राहुल मेहता एवं पूरी टीम द्वारा सुंदर संगान किया गया।
सभा संरक्षक मिश्रीमल चोरड़िया द्वारा भाव व्यक्‍त किए। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।