पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह

संस्थाएं

पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह

नोएडा।
अभातेममं के निर्देशानुसार नोएडा, महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के ‘Feed The Mind’ परियोजना के अंतर्गत निठारी ग्राम के बीएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। पुस्तकालय का उद्घाटन एसीपी रजनीश वर्मा, अभातेममं के महामंत्री मधु देरासरिया द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री मदन चौहान, सद्भावना सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल सिंह, एडवोकेट रणपाल अवाना, लायंस क्लब अध्यक्ष रचना यादव, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास जैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शिल्पा बैद ने नमस्कार महामंत्र से किया। अध्यक्ष कविता लोढ़ा ने सभी का स्वागत करते हुए निर्मित पुस्तकालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अनुदानदाताओं का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रिंसिपल राजेश अंबावत ने बच्चों के भविष्य के लिए अति आवश्यक पुस्तकालय निर्माण के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। अभातेममं महामंत्री मधु देरासरिया ने अभातेममं की 4 स्थायी योजनाओं के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रभारी मंजु भूतोड़िया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शिल्पा बैद, सोनिका बैंगानी ने सभी का उत्साहवर्धन किया। महिला मंडल द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी।
पुस्तकालय निर्माण में कमरे का रंग-रोगन, टाइल्स, पंखे, लाइट, टेबल-कुर्सियों सहित नैतिक शिक्षा की कहानियों की किताबें, प्रेरक जीवनियाँ आदि लगभग 900 किताबें रखवाई गईं। तेरापंथी सभा, नोएडा उपाध्यक्ष कंवरलाल सिपानी, मंत्री सुरेंद्र बैद, तेयुप अध्यक्ष दिलीप कुंडलिया, टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न सुराणा, सतपाल जैन एवं महावीर लोढ़ा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजिका सुमन सिपानी, श्वेता कुंडलिया एवं सोनिया जैन रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आरती कोचर एवं आभार ज्ञापन मंत्री दीपिका चोरड़िया ने किया। महिला मंडल के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित अच्छी संख्या में उपस्थिति से कार्यक्रम सफल बना।