भक्ति भजन संध्या का आयोजन

संस्थाएं

भक्ति भजन संध्या का आयोजन

नई दिल्ली, महरौली।
नव वर्ष-2023 की पूर्व संध्या पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास एवं तेरापंथी सभा, दक्षिण दिल्ली के संयुक्त आयोजकत्व में भक्ति भजन संध्या का आयोजन अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर स्थित भिक्षु सभागार में मुनि जयकुमार जी एवं मुनि मुदित कुमार जी के सान्निध्य में किया गया। मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सुप्रसिद्ध गजल गायककार जितेंद्र सिंह जम्वाल ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से ऑडिटोरियम का वातावरण अध्यात्ममय बना दिया। आपने तेरापंथ धर्मसंघ के प्रथमाचार्य आचार्य भिक्षु को समर्पित गीतों एवं अन्य अध्यात्ममय प्रस्तुतियों से उपस्थित जनमेदिनी को संगीत की स्वर लहरियों से भक्ति में सराबोर कर दिया।
तेरापंथ समाज, दिल्ली के सुमधुर गायक मनोज नाहर, जयसिंह दुगड़, ललित श्यामसुखा, सुयश बैंगाणी, राहुल बैद एवं चारू बांठिया ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। मुनि मुदित कुमार जी ने गीत का संगान किया। मुनि जयकुमार जी ने अपने आराध्य को समर्पित काव्य पाठ किया। इस आयोजन में सभा के सांस्कृतिक प्रभारी जयसिंह दुगड़ व ललित श्यामसुखा का श्रम रहा। तेरापंथ भवन निदेशक सुशील कुहाड़ एवं भवन व्यवस्थापक संदीप डूंगरवाल का विशेष श्रम कार्यक्रम की सफलता का आधार रहा।
कार्यक्रम रूपरेखा निर्धारण एवं आयोजन में कार्यक्रम संयोजकद्वय राजेश भंडारी, इंद्र बैंगाणी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। भक्ति संध्या में श्रावक समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन राजेश भंडारी एवं संयोजन सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने किया। नव वर्ष 2023 के मंगल प्रभात की स्वर्णिम बेला में अध्यात्म साधना केंद्र स्थित वर्धमान सभागार में मुनिश्री के सान्निध्य में वृहद् मंगलपाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुनि जयकुमार जी ने भक्तामर एवं विविध आगमिक मंगल मंत्रों का समवेत स्वर में मंगल उच्चारण किया तथा नव वर्ष के आगम पर प्ररेणा पाथेय प्रदान करवाया। दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने नव वर्ष पर मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता एवं श्रावक समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।