नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

चेन्नई।
शकुंतला-कन्हैयालाल मेहता राणावास निवासी, एम0के0बी0 नगर, चेन्नई प्रवासी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक पदमचंद आंचलिया, स्वरूपचंद दांती, हनुमान सुखलेचा ने मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपादित करवाया। परिजनों की ओर से लालचंद मेहता, तेयुप कार्यसमिति सदस्य निरंजन सियाल ने संस्कारकों, तेयुप टीम को साधुवाद दिया। इस अवसर पर आकाश मेहता, बादल मेहता के साथ अनेकों परिजन, विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।