तेरापंथ स्थापना दिवस पर धम्म जागरण

संस्थाएं

तेरापंथ स्थापना दिवस पर धम्म जागरण

हैदराबाद
तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ के संस्थापक आचार्य भिक्षु के पावन स्मरण में धम्म जागरण का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी ने उद्बोधन में धर्म जागरण के महत्त्व को समझाया। साध्वीश्री जी ने आचार्य तुलसी के सान्‍निध्य में लाडनूं के ऐतिहासिक धम्म जागरण का स्मरण किया। कार्यक्रम में हैदराबाद तेरापंथी समाज के विशिष्ट गायक कलाकारों ने अपने संगीतमय भक्‍ति गीतों से पूरे वातावरण को भिक्षुमय बना दिया।
प्रख्यात भजन गायक दिलीप डागा के भजनों ने आचार्य भिक्षु के संषर्घ के दिनों की कठिनाइयों की प्रस्तुति दी। पिता-पुत्री की अद्वितीय गायक कलाकार जोड़ी राकेश तथा खुशी कठोतिया ने गीतों से समा बांधा। जगत पारख ने तीर्थंकर अजितनाथ के स्तवन की संगीतमय प्रस्तुति दी। मोनिका तथा सुरभि बोथरा ने भिक्षु भक्‍ति की संयुक्‍त प्रस्तुति दी। इंदरचंद सेठिया तथा लक्ष्मीपत डूंगरवाल ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी।
साध्वी लावण्यप्रभा जी, साध्वी कुंदनयशा जी, साध्वी मधुरप्रभा जी, साध्वी मुदितप्रभा जी के मधुर गीतों ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने मंच संचालन किया। आगापुरा तेरापंथ परिवार अध्यक्ष लक्ष्मीपत डूंगरवाल ने साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता प्रकट की तथा सभी गायक कलाकारों तथा श्रद्धालुओं का आभार ज्ञापन किया। साध्वीश्री जी के मंगलपाठ के पश्‍चात कार्यक्रम संपन्‍न हुआ।