ज्ञानशाला के विविध आयोजन
गंगाशहर
शांति निकेतन, तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला का नियमित संचालन किया जाता है। ज्ञानशाला की संयोजिका संजू लालाणी ने बताया कि तेरापंथी महासभा के ज्ञानशाला प्रकोष्ट के निर्देशानुसार संपूर्ण देश में ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन किया गया। गंगाशहर में परीक्षा का शुभारंभ सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कीर्तिलता जी के द्वारा मंगलपाठ से किया गया। ज्ञानशाला के क्षेत्रीय संयोजक व तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छल्लानी द्वारा केंद्र से प्राप्त प्रश्न-पत्र परीक्षार्थियों व प्रशिक्षिकाओं के समक्ष साध्वीश्री के सान्निध्य में खोला। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र डागा ने बताया कि परीक्षा में शिशु संस्कार बोध भाग-1 के 75 ज्ञानार्थी, भाग-2 के 28 ज्ञानार्थी, भाग-3 के 17 ज्ञानार्थी, भाग-4 के 7 ज्ञानार्थी तथा भाग-5 के 5 ज्ञानार्थी कुल 132 ज्ञानार्थी शामिल हुए।
मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा ने बताया कि प्रशिक्षिका सुनीता पुगलिया, मोनिका संचेती, रुचि छाजेड़, बुलबुल बुच्चा, श्रीया गुलगुलिया, जयश्री भूरा, सरिता आंचलिया, सुनिता डोसी, रक्षा बोथरा, भाविका सामसुखा, मुदिता डाकलिया, शीतल नाहटा, कुसुम पारख, कनक गोलछा, मोनिका बैद द्वारा ज्ञानार्थियों की मौखिक परीक्षा ली गई। सहप्रभारी चैतन्य रांका ने बताया कि शोभित सेठिया, रजनीश गोलछा, रोहित बैद, जयेश छाजेड़, महावीर फलोदिया आदि कार्यकर्ताओं ने परीक्षा के संचालन में अपना श्रम नियोजित किया।