ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

टिटिलागढ़
स्थानीय तेरापंथ भवन में शिशु संस्कार बोध भाग-1 से 5 तक के परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण व गुरु वंदना से किया गया। टिटिलागढ़ सभा के उपाध्यक्ष तथा ज्ञानशाला के व्यवस्थापक रूपचंद जैन, ज्ञानशाला की संयोजिका कृष्णा जैन तथा प्रशिक्षिका बहनों की उपस्थिति में केंद्र द्वारा प्राप्त प्रश्न-पत्र खोले गए। भाग-1 की परीक्षा संतोष जैन एवं शुभद्रा जैन, भाग-2 की परीक्षा भावना जैन, भाग-3 की परीक्षा खुशबू जैन एवं संगीता जैन, भाग-4 की परीक्षा सुंदरी जैन एवं स्नेहा जैन तथा भाग-5 की परीक्षा कृष्णा जैन एवं मीनू जैन ने ली। भाग-1 में 12, भाग-2 में 5, भाग-3 में 4, भाग-4 में 4 तथा भाग-5 में 4 इस तरह टोटल 29 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा की पूरी व्यवस्था ज्ञानशाला की संयोजिका कृष्णा जैन एवं मुख्य प्रशिक्षिका भावना जैन ने केंद्र द्वारा निर्देशित समस्त नियमों का पालन करते हुए किया। परीक्षा को सुचारु रूप से संपादित कराने में टिटिलागढ़ ज्ञानशाला के सभी प्रशिक्षिकाओं का एवं ज्ञानशाला व्यवस्थापक रूपचंद जैन का पूरा सहयोग रहा।