ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

बेहाला
बेहाला क्षेत्र में आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया, सह-संयोजक संजय पारख, आंचलिक समिति के सदस्य मालचंद भंसाली की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बेहाला सभा के अध्यक्ष जयसिंह धारीवाल, मंत्री अशोक बैंगानी, सह-संयोजक अशोक सिंघी एवं प्रशिक्षिका पुष्पा सिंघी, 5 ज्ञानार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानार्थियों के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। बेहाला सभा के अध्यक्ष और मंत्री ने सबका स्वागत किया। डॉ0 प्रेमलता ने कहा कि ज्ञानार्थी कम या ज्यादा हो सकते हैं पर ज्ञानशाला बंद नहीं होनी चाहिए और बेहाला सभा के दायित्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। मालचंद ने बच्चों को कहानी के माध्यम से समझाया कि अपना ज्ञान और बल सही दिशा में लगाएँ। सह-संयोजक संजय ने बच्चों से प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया। प्रशिक्षिका पुष्पा सिंघी ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।