ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

उदयपुर
तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला, उदयपुर द्वारा तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार शासनश्री मुनि सुरेश कुमार जी ‘हरनावा’ के सान्निध्य में स्थानीय महिला मंडल प्रशिक्षण केंद्र, भुवाणा में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंडल अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र के 11 कमरों में 22 प्रशिक्षिकाओं ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया के निर्देशानुसार भाग: 1-20, भाग: 2-9, भाग: 3-9, भाग: 4-14, भाग:5-8: कुल 60 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। मुनि संबोध कुमार जी के मंगल पाठ के साथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने प्रश्न-पत्र का लिफाफा खोला। इस अवसर पर नियोजक मंडल के सदस्यगण, सभा के सदस्य सूर्यप्रकाश मेहता, तेयुप के सदस्य अजीत छाजेड़, महिला मंडल सदस्या सीमा बाबेल, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल, तेयुप अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, तेयुप मंत्री विक्रम पगारिया, ज्ञानशाला परामर्शक फतहलाल जैन, नरेंद्र चव्वाण, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी, सह-संयोजिका सुनीता नंदावत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।