ज्ञानशाला के विविध आयोजन
जलगाँव
तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में संपूर्ण भारत एवं विदेशों में एक साथ आयोजित ज्ञानशाला की मौखिक परीक्षा जलगाँव में भी सुचारु ढंग से संपन्न हुई। कुल 45 बच्चों ने उत्साह के साथ परीक्षा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रश्न पत्र खोलते समय शेष महाराष्ट्र के आंचलिक संयोजक राजकुमार सेठिया, सभा अध्यक्ष जितेंद्र चोरड़िया, मंत्री नीरज समदरिया, तेयुप अध्यक्ष सुदर्शन बैद, टीपीएफ अध्यक्ष संजय चोरड़िया, ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरड़िया एवं ज्ञानार्थी बच्चों की परीक्षा लेने के लिए आमंत्रित किए गए सदस्य महिला मंडल अध्यक्षा नम्रता सेठिया, उपाध्यक्षा स्नेहलता सेठिया सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग मिला कन्या मंडल से कुमारी दिशा छाजेड़ एवं प्रियंका समदरिया का।