नव वर्ष पर विविध कार्यक्रमों के आयेाजन
नोखा
नव वर्ष पर आप सभी नया संकल्प लें। उच्छृखलता-विलासिता न हो। संयम का जीवन जीना सीखें। अर्थोपार्जन के साथ अध्यात्म का स्वाद भी लें। सकारात्मकता जीवन में आए-अच्छे सेवा के कार्य करें। नमस्कार महामंत्र, पार्श्वनाथ का जाप, सामायिक नित्य जीवन का अंग बनाएँµशासन गौरव साध्वी राजीमती जी ने प्रातः बृहद् मंगलपाठ द्वारा नव वर्ष पर अमृत पाथेय दिया। इंदरचंद बैद ने बताया कि कड़ाके की ठंड में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, कन्या मंडल सभी उत्साह से सम्मिलित हुए। तेयुप द्वारा अभिनव सामायिक का भी आयोजन हुआ। सैकड़ों सामायिक एक साथ साध्वीश्री जी ने करवाई। चैत्य पुरुष जाग जाए, पार्श्व स्तुति का संगान साध्वी समताश्री जी ने करवाया। सभा अध्यक्ष निर्मल भूरा, तेयुप अध्यक्ष गजेंद्र पारख भी उपस्थित रहे।