अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

राजाजीनगर
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में नव वर्ष के अवसर पर सूर्य की पहली किरण के साथ वृहद् मंगलपाठ एवं सामूहिक अभिनव सामायिक महोत्सव का स्थानीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ/ट्रस्ट, बैंगलोर-एच0 उत्तमचंद प्रमिला भंडारी सामायिक स्वाध्याय भवन के प्रांगण में तेरापंथ सभा द्वारा आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। तेममं द्वारा मंगलाचरण, सभा अध्यक्ष रोशनलाल कोठारी, तेयुप अध्यक्ष अरविंद गन्ना, जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ/ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी एवं महिला मंडल अध्यक्षा चेतना वेद मूथा ने सभी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी ने कहा कि रंगोली दो दिन की होती है फिर भी उसे खूब सजाते हैं, ठीक वैसे ही जिंदगी भी कुछ वर्षों की है, इसे अच्छे कर्मों से सजाने की कोशिश करें। नए साल की पहली रोशनी की शुरुआत कुछ नए संकल्पों से शुरू करें। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि नव वर्ष स्फटिक-सा उज्ज्वल, गंगा-सा निर्मल बने। नव वर्ष के आगमन पर शुभ भावों के थाल सजाकर विकास के नए-नए स्वास्तिक उकेरें। साध्वी मेरुप्रभा जी व साध्वी दक्षप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। लगभग 1150 से अधिक श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बैंगलुरु शहर की छः तेयुपµराजाजीनगर, बैंगलोर (गांधीनगर), एचबीएसटी (हनुमंतनगर, विजयनगर), राजराजेश्वरी नगर, यशवंतपुर एवं मंडिया परिषदों द्वारा सामूहिक रूप से समता की साधना सामायिक महोत्सव मनाया गया। सभी परिषदों के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक विजय गीत का संगान किया गया। अभूतपूर्व अभातेयुप अध्यक्ष विमल कटारिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने नव वर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। लगभग 950 से अधिक सामायिक हुई। इस अवसर पर गांधीनगर सभा अध्यक्ष कमल दुगड़, विजयनगर सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी, राजराजेश्वरी नगर सभा अध्यक्ष छतरसिंह सेठिया, यशवंतपुर सभा अध्यक्ष गौतम मूथा, हनुमंतनगर सभा अध्यक्ष तेजमल सिंघवी, मंडया सभा अध्यक्ष नरेंद्र दक एवं संपूर्ण सभा परिवार, महिला मंडल परिवार, अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना, राष्ट्रीय सामायिक साधक सह-प्रभारी राकेश दक सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन सभा मंत्री मदनलाल बोराणा ने किया एवं आभार सभा सहमंत्री चंद्रेश मांडोत ने व्यक्त किया।