अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

चेन्नई
अभातेयुप के अंतर्गत नव वर्ष के प्रथम रविवार को पूरे देश में एक साथ, एक समय अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तेयुप, चेन्नई द्वारा तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। उपासक श्रेणी महासभा शिविर राष्ट्रीय संयोजक जयंतीलाल सुराणा एवं जैन संस्कारक पदमचंद आंचलिया ने नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के बाद त्रिपदी वंदना के साथ अभिनव सामायिक की शुरुआत की। सामायिक प्रतिज्ञा, कायोत्सर्ग, प्रेक्षाध्यान के दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया, गीतिका का संगान हुआ।
तेयुप द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में विशेष रूप से अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा ने नव वर्ष की शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि सामायिक से समता की साधना, आराधना की जाती है। अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा ने सामायिक की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सामायिक सिद्धि प्राप्त की सीढ़ी है, उन्होंने श्रावक समाज की सहभागिता की सराहना की।
साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड मुख्य न्यासी विमल चिप्पड़, महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तेयुप पूर्वाध्यक्ष एवं परामर्शक विनोद डागा, सहमंत्री कोमल डागा और अन्य तेयुप साथी, किशोर मंडल साथी, अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। तेयुप मंत्री संदीप मूथा ने सभी का स्वागत और संचालन करते हुए अभिनव सामायिक के प्रयोग कराने वाले उपासकों, उपासिकाओं और पधारे हुए सभी को साधुवाद दिया। अभिनव सामायिक संयोजक किस्तुर मूथा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय श्रम किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।