अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

चलथान
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, चलथान ने विश्व मैत्री की सद्भावना से अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 23 सामायिक हुई। तेयुप अध्यक्ष राकेश दक ने बताया कि उत्सव विश्व मैत्री का अभिनव सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम के माध्यम से अभातेयुप की 350 से ज्यादा शाखाएँ पूरे देश में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामायिक का एक अभियान चलाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रावक समाज ने सामायिक की।
सभा मंत्री राजेश सिंघवी ने बताया कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्त्व माना जाता है। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। परिषद उपाध्यक्ष दीपक खाब्या ने बताया कि विश्व मैत्री की भावना व समाज के आध्यात्मिक विकास हेतु संस्था समय-समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी। तेयुप परामर्शक ज्ञान दुगड़ द्वारा अभिनव सामायिक करवाई गई। अभिनव सामायिक फेस्टिवल में पधारे सभी का आभार अभिनव सामायिक सह-संयोजक कमलेश खाब्या ने किया।