टीपीएफ ने किया साइक्लोथॉन और योगा का आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ ने किया साइक्लोथॉन और योगा का आयोजन

दिल्ली।
हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली में टीपीएफ ने साइक्लोथॉन साइकिल रेसिंग कार्यक्रम का आयोजन अणुव्रत भवन, दिल्ली में किया। कनॉट प्लेस के इनर सर्किल से वापस अणुव्रत भवन की सात किलोमीटर की इस रेस में महिलाओं, बच्चों सहित सभी उम्र के लोगों का रूझान रहा। इसमें 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी ने मंगलपाठ सुनाया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ के सभी गुरुओं की फोटो का-2023 का कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसमें बजरंग लक्ष्मीपत बोथरा इपैक ग्रुप, सुशील जैन पायनियर ग्रुप, टाइम्स आर्ट के हीरालाल गेलड़ा और दिव्य कैपिटल के अशोक सुशील का आर्थिक सहयोग रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीपत बोथरा ने टीपीएफ की सभी सामाजिक गतिविधियों को सराहते हुए जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की सहायता का आश्वासन दिया। टाइम्स आर्ट के हीरालाल गेलड़ा ने रमेश कांडपाल द्वारा योगा कार्यक्रम को सराहा और हर महीने इस तरह के कार्यक्रम फोरम को करने की सलाह दी। सभी सदस्यों को इस अवसर पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ के उपाध्यक्ष श्रेणिक जैन और मंत्री कविता बरड़िया ने किया। साइक्लोथॉन के संयोजक अनिल रांका थे। इस अवसर पर टीपीएफ के नॉर्थ जोन के अध्यक्ष विजय नाहटा और एनईसी सदस्य सपना जैन, उपाध्यक्ष पांची जैन, दिल्ली सभा से मंत्री प्रमोद घोड़ावत, नवनीत दुगड़, रोहित जैन, मन्नालाल बैद, प्रीति दुगड़ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।