द पावर आॅफ रिसोलूशन

संस्थाएं

द पावर आॅफ रिसोलूशन

चेंबूर (मुंबई)।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं के तत्त्वावधान में क्षेत्र चेंबूर द्वारा जनवरी माह की नारीलोक एक्टिविटी के अंतर्गत द पावर आॅफ रिसोलूशन का आयोजन शासनश्री सोमलता जी के सान्निध्य में सभा भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी रक्षितयशा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया। सभी का स्वागत चेंबूर संयोजिका तारा आच्छा ने किया।
साध्वी रक्षितयशा जी ने सभी को नमस्कार महामंत्र की माला फेरने का संकल्प कराया व संकल्प के साथ हर चीज संभव है, यह बताया। साध्वी संचितयशा जी ने हमारे जीवन में संकल्पों की कितनी महत्त्वपूर्ण जगह है आने वाले वर्ष में हमें लक्ष्य के प्रति कितना जागरूक रहना है व नारीलोक की कार्यशाला पर प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।
दूसरे चरण में कालू तत्त्व शतक व 8 कर्मों पर आधारित बोर्ड गेम को ममता कच्छारा व भावना पटवारी ने रोमांचक तरीके से बहनों को खिलाया। प्रतियोगिता में प्रथम कुसुम हिरण व द्वितीय भावना बड़ाला रहे। लगभग 15 बहनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, 35 बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तारा आशा ने किया। मुंबई कार्यकारिणी से अंजु कोठारी व सेवा विभाग से कांता बड़ाला की उपस्थिति रही।