नववर्ष का मंगलपाठ कार्यक्रम
भिवानी।
शासनश्री साध्वी सरोज कुमारी जी के सान्निध्य में नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगलपाठ का कार्यक्रम तेरापंथ भवन, भिवानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शासनश्री साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र द्वारा हुई। साध्वी सोमप्रभा जी ने नववर्ष की मंगलकामना के उपलक्ष्य में स्वरचित गीतिका की सामूहिक प्रस्तुति साध्वीवृंद द्वारा की गई।
साध्वी प्रभावनाश्री जी ने मुक्तक के द्वारा नववर्ष की मंगलभावना व्यक्त की। साध्वी चिरागप्रभा जी ने जीवन के 10 वर्षों में क्या-क्या करना है उसका लेखा-जोखा श्रावक-श्राविकाओं से करवाया। जैन विश्व भारती के परामर्शक सुरेंद्र जैन ने श्रावक समाज के प्रति नए वर्ष की मंगलभावना व्यक्त की। शासनश्री साध्वीश्री ने नववर्ष के प्रति जागरूक रहकर अपने जीवन में आध्यात्मिक प्रयोग करने की प्रेरणा प्रदान की। अंत में मंत्रोच्चार के द्वारा मंगलपाठ का श्रवण करवाया। श्रावक समाज की उपस्थिति सराहनीय रही।