नामकरण संस्कार
पूर्वांचल-कोलकाता।
सुजानगढ़ निवासी, पूर्वांचल-कोलकाता प्रवासी आदर्श-मनीषा लुणिया के आंगन में पुत्री का जन्म हुआ। जिसका नामकरण जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक सुरेंद्र सेठिया, सह-संस्कारक अनूप गंग ने संपूर्ण मंत्रोच्चार द्वारा संपादित करवाया। तेयुप द्वारा मंगलभावना यंत्र प्रदान किया गया तथा लुणिया परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया।