नववर्ष मंगलपाठ एवं ‘धर्मः जीवन का अभिन्न स्वरूप’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

नववर्ष मंगलपाठ एवं ‘धर्मः जीवन का अभिन्न स्वरूप’ कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद।
टीपीएफ, हैदराबाद के तत्त्वावधान में नववर्ष मंगलपाठ एवं चेस्था सुराणा द्वारा संपादित ‘धर्मः जीवन का अभिन्न स्वरूप’ विषय पर कार्यशाला डीवी काॅलोनी तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। टीपीएफ द्वारा समायोजित इस कार्यक्रम में औरंगाबाद से पधारीं मुख्य वक्ता चेस्था सुराणा ने बताया कि कैसे हम धर्म को दैनिक कार्यों के माध्यम से प्राथमिकता दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से हमें अपने बच्चों को धर्म के बारे में जानकारी देनी चाहिए। ताकि वो सही दिशा में अपनी मंजिल की तरफ बढ़ सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के उच्चारण से हुई। टीपीएफ के मंत्री अणुव्रत सुराणा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं टीपीएफ के आगामी कार्यक्रम साइक्लोथोन एवं कैरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी। साउथ जोन अध्यक्ष मोहित बैद, तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, सिकंदराबाद सभा के मंत्री सुशील संचेती एवं महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गिडिया ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएँ प्रदान की।
उपासिका बहनों में चंद्रा सुराणा, सरोज सुराणा, रंजु बैद, अंजू बैद, सुमन सेठिया, हर्षलता दुधोड़िया, मंजु दुगड़ एवं रीटा सुराणा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री निधि जैन एवं निखिल कोटेचा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 150 सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में टीपीएफ राष्ट्रीय टीम के सदस्य नवीन सुराणा, प्रोजेक्ट चेयरमैन नाॅलेज बैंक दीपक संचेती, प्रोजेक्ट चेयरमैन, ओर्गेनाइजेशन डेवलेपमेंट ऋषभ दुगड़ की उपस्थिति रही। अंत में तेयुप के मंत्री नीरज सुराणा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कंदर्प दुधोड़िया, अरिहंत गुजरानी, निखिल कोटेचा, अनुष बंबोली का विशेष श्रम रहा।