नववर्ष वृहद मंगलपाठ कार्यक्रम

संस्थाएं

नववर्ष वृहद मंगलपाठ कार्यक्रम

चेन्नई।
तेरापंथ सभा, चेन्नई के तत्त्वावधान में नववर्ष के शुभागमन पर महा मंगलपाठ का आयोजन साध्वी मंगलप्रज्ञा के सान्निध्य में किया गया। साध्वीश्री जी ने कहा कि नववर्ष पर सहज ही नव्यता का स्फूरण होता है। जो हर-क्षण रमणीयता को प्राप्त करता है वह उल्लास पाता है। आनंद, शक्तिमय जीवन के लिए अपनी विचारधारा पर नया प्रयोग करना चाहिए। नववर्ष पर विशेष संकल्प होना चाहिए, हमारी सहयोग भावना, औदार्य भाव का विकास होता रहे। विशेष संकल्प सूत्रों के साथ अपने जीवन की आभा को सतरंगी बनाएँ। पुरुषार्थ के दीप जलाकर जीवन पथ को रोशन करें।
कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वीवृंद के गीत से हुआ। साध्वी राजुलप्रभा जी ने कहा कि हमें विशेष संकल्पों के साथ नववर्ष की अगवानी करनी चाहिए। नई प्रेरणा प्राप्त कर जीवन प्रांगण को सरसब्ज बनाने का यह महत्त्वपूर्ण अवसर है। कार्यक्रम के अध्यक्ष, चेन्नई तेरापंथ सभा के अध्यक्ष उगमराज सांड, तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष मुख्य अतिथि प्यारेलाल पितलिया, तेममं की अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए विचार व्यक्त किए। तेममं, तेयुप एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने प्रस्तुति दी। गुंटूर से समागत देवराज छाजेड़ ने भावना प्रस्तुत की।
समारोह में चेन्नई के अतिरिक्त गंुटूर एवं ओंगोल के श्रावकों की उपस्थिति रही। मनोहर हिरण, महावीर डूंगरवाल, दिलीप देवड़ा, अशोक मांडोत, विवेक बच्छावत, निरंजन सियाल आदि अनेक श्रावक सपरिवार संभागी बने। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के सहमंत्री देवीलाल हिरण ने किया। आभार ज्ञापन सभा के पूर्व मंत्री राजेंद्र खांटेड ने किया।