आध्यात्मिक अनुष्ठान एवं वृहद मंगलपाठ

संस्थाएं

आध्यात्मिक अनुष्ठान एवं वृहद मंगलपाठ

कोलाघाट बंगाल।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में नववर्ष के प्रथम दिन प्रवचन, अनुष्ठान एवं बृहद् मंगलपाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बृहत्तर कोलकाता, खड़गपुर, हल्दिया, बालेश्वर बारीपदा, कटक, बेहतंटी, जाजपुर रोड आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि संसार में तीन प्रकार के व्यक्ति होते हैंµजीवन को चलाने वाले, जीवन को बनाने वाले और जीवन को संवारने वाले। जीवन को चलाने वाले बहुत हैं, बनाने वाले उससे कम हैं, लेकिन जीवन को संवारने वाले विरले ही होते हैं।
मुनिश्री ने आगे कहा कि जो दूसरों का भला करता है उसको लाभ स्वत ही हो जाता है। सुविधावादी मनोवृत्ति समस्याएँ उत्पन्न करती है, इसलिए स्वावलंबन व परिश्रमशीलता का जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने किया। स्वागत भाषण पूजा बोथरा ने दिया। कोलाघाट जैन समाज की बहनों ने सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से मुनिश्री का स्वागत किया। तेरापंथी सभा, कोलकाता के अध्यक्ष अजय भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन आसकरण बैंगाणी ने किया। संचालन मुनि परमानंद जी ने किया।