ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

राजनगर
राजनगर के ज्ञानार्थियों की परीक्षा भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित की गई। ज्ञानशाला, राजनगर संयोजिका संगीता कोठारी ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षिका सीमा मांडोत और सह-संयोजिका उषा कावड़िया की उपस्थिति में नमस्कार महामंत्र से ज्ञानशाला परीक्षा का शुभारंभ हुआ। जिसमें 67 ज्ञानार्थियों ने शिशु संस्कार बोध भाग-1 से 5 तक के तथा ज्ञानार्थियों ने नर्सरी व पास आउट बच्चों ने प्रतिक्रमण की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण क्षेत्रीय प्रभारी विकास मादरेचा ने किया। तत्पश्चात ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों की उपस्थिति दर्ज कर गई एवं केंद्र व्यवस्थापक सीमा मांडोत ने परीक्षा संबंधी जानकारी एवं नियमावली बताई। सीमा चपलोत, अनामिका सहलोत, राजुला मादरेचा, रंजना चोरड़िया, संगीता सामर, ममता चपलोत, उषा कावड़िया, वनिता बाफना, नेकी बडाला, वंदना सहलोत, आशा सोनी, पंछी चपलोत, हंसा मेहता सहित सभी प्रशिक्षिकाओं द्वारा ज्ञानार्थियों की मौखिक परीक्षाएँ ली।