सीपीएस क्लास का आयोजन

संस्थाएं

सीपीएस क्लास का आयोजन

घाटकोपर।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, घाटकोपर द्वारा सीपीएस क्लास का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। एक सप्ताह तक चली इस क्लास में 22 जनों ने भाग लिया। सीपीएस ट्रेनर अरविंद पोखरना, खुशी गांधी एवं पायलट ट्रेनर अनिता गांधी ने सभी को काॅन्फिडेंस के साथ कैसे बोला जाए इसकी विधि के साथ ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम का अंतिम दिवस ग्रेजुएशन सेरेमनी के रूप में मनाया गया, जिसमें सभी सहभागियों ने अपने वक्तव्य दिए एवं अपनी भावनाओं को भी व्यक्त किया।
अध्यक्षता अभातेयुप सहमंत्री भूपेश कोठारी ने की। मुख्य अतिथि सीनियर प्रेक्षा प्रशिक्षक नेमीचंद जैन, अतिथि विशेष मुंबई सभा एवं चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष मदनलाल तातेड़, मुख्य नियोजक मनोहर गोखरू, अभातेयुप के सदस्य, मुंबई सभा कोषाध्यक्ष हस्तीमल डांगी, घाटकोपर सभा अध्यक्ष शांतिलाल बाफना, मंत्री कमल कोठारी, कोषाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, महिला मंडल, किशोर मंडल एवं कन्या मंडल की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष राजेश सिंघवी एवं उनकी पूरी टीम का विशेष श्रम रहा। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री रूपेश धाकड़ ने किया। इस आयोजन में सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़, सहप्रभारी कुलदीप कोठारी, मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, तेयुप घाटकोपर प्रभारी नरेश चपलोत का विशेष मार्गदर्शन रहा।