अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

नालासोपारा (मुंबई)
तेयुप द्वारा आयोजित, नूतन वर्षाभिनंदन के अवसर पर अभिनव सामायिक फेस्टिवल तेरापंथ भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। तेयुप अध्यक्ष किशन कोठारी ने सभी का स्वागत किया। उपासिका बहन मंजु बाफना, प्रेमा धाकड़, लक्ष्मी मेहता ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। उपासिका बहनों ने सामायिक के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि स्वाध्याय का अगर हम विशिष्ट संदर्भ में अर्थ लें तो इसका विशिष्ट अर्थ हैµआत्मचिंतन। अपने अंदर के बारे में जानना।
तीनों उपासिका बहनों ने विधिवत् सामायिक के महत्त्व को कहानी आदि के द्वारा समझाते हुए अभिनव सामायिक संपन्न करवाई। नमस्कार महामंत्र, लोगस्स, अ, सि, आ, ऊ, सा आदि मंत्रोच्चार करवाया। टोटल 29 सामायिक हुई। सभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेहता, मंत्री पारस बाफना, अनिल परमार, कमलेश खाब्या, चंद्र प्रकाश धाकड़, पंकज धाकड़, ललित इटोड़िया, महिला मंडल संयोजिका वनीता सोलंकी, हंसा हिरण, पुष्पा सोलंकी, तेयुप से मनोज सोलंकी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। तेरपंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला परिवार एवं पूरे समाज की उपस्थिति रही।