अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन

भीलवाड़ा
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, भीलवाड़ा ने नववर्ष पर अभिनव सामायिक का आयोजन शासनश्री मुनि हर्षलाल जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 सामायिक हुई। शासन गौरव ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्त्व माना जाता है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल बनाने का महत्त्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग करके अध्यात्म साधना एवं समता में लीन हो जाता है। मुनि यशवंत कुमार जी ने नाना प्रकार के जप का प्रयोग करवाते हुए नववर्ष का वृहद मंगलपाठ शासनश्री मुनि हर्षलाल जी से सुना। तेयुप अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन तेयुप के कोषाध्यक्ष सुरेश चोरड़िया ने किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जसराज चोरड़िया, टीपीएफ के अध्यक्ष करण सिंह सिंघवी, भिक्षु विहार सेवा संस्था के मंत्री दिनेश गोखरू ने स्वागत एवं अभिनव सामायिक के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तेयुप के उपाध्यक्ष प्रदीप आंचलिया, मंत्री राजू कर्णावट, संगठन मंत्री दिनेश रांका, संयोजक सुशील श्रीश्रीमाल एवं तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, अणुव्रत समिति और बड़ी संख्या में समाजजन एवं संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे। प्रभारी नरेंद्र नाहर ने सभी का आभार व्यक्त किया।