अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन
साउथ हावड़ा
अभातेयुप के निर्देशन में अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में कोलाघाट के संजीवनी हाॅल में तेयुप कोलकाता हावड़ा, सबर्बन की शाखा परिषदों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुनि जिनेश कुमार जी ने अभिनव सामायिक का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ करवाया। तत्पश्चात मुनि परमानंद जी ने जप का प्रयोग करवाया।, मुनि जिनेश कुमार जी द्वारा ध्यान का प्रयोग व बाल मुनि कुणाल जी द्वारा स्वाध्याय में चैबीस का संगान करवाया गया। मुनि जिनेश कुमार जी ने 1 सामायिक के महत्त्व को समझाया।
सामायिक फेस्टिवल में तेयुप साउथ हावड़ा से 25 युवक, 7 किशोरों सहित श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। सामायिक में परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य मनीष कुमार बैद एवं दीपक नखत की उपस्थिति रही। तेयुप साउथ हावड़ा के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने उपस्थित सभी का स्वागत किया एवं मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक ज्ञानमल लोढ़ा ने कहा कि संयोजक अंकित चोरड़िया एवं चंचल दुगड़ के अथक श्रम से कार्यक्रम सफल हुआ।