अभिनव सामायिक फेस्टिवल के विविध आयोजन
हैदराबाद
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल ‘उत्सव विश्व मैत्री’ का आयोजन तेरापंथ भवन डी0वी0 काॅलोनी, सिकंदराबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के मंत्री सुशील संचेती, तेममं अध्यक्षा अनिता गिड़िया, टीपीएफ मंत्री अणुव्रत सुराणा ने कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
औरंगाबाद से पधारी विज्ञ उपाधिधारक एवं तत्त्वज्ञानी चेष्टा सुराणा ने सभी को अभिनव सामायिक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामायिक में त्रिपदी वंदना, ध्यान, स्वाध्याय, जाप आदि करते हुए पूर्ण श्रद्धा के साथ शुद्ध सामायिक करनी चाहिए। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीपत बैद, नवीन सुराना व राहुल श्यामसुखा, तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, अभातेयुप सदस्य विशाल आंचलिया, टीपीएफ राष्ट्रीय टीम के नवीन सुराणा, दीपक संचेती, ऋषभ दुगड़, मोहित बेद, तेयुप के मंत्री नीरज सुराणा, सहमंत्री नवीन लुनिया सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। नववर्ष के प्रथम कार्यक्रम अभियान सामायिक फेस्टिवल के संयोजक रवि प्रकाश कोटेचा ने परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन निखिल कोटेचा ने किया। मंत्री नीरज सुराणा ने पधारे हुए सभी का आभार व्यक्त किया।