आध्यात्मिक उन्नयन करते रहें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता: आचार्यश्री महाश्रमण
बालोतरा के तेरापंथ भवन में चार दिवसीय प्रवास कर रहे जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमण जी की मंगल सन्निधि में मंगलवार को सायं साढ़े सात बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की एक प्रेरणास्पद संगोष्ठी भवन के अमृत सभागार में आयोजित हुई। आचार्यश्री ने समुपस्थित कार्यकर्ताओं को पावन पाथेय प्रदान करते हुए अपनी चेतना को निर्मल बनाए रखने के चार सूत्रµमैत्री, प्रमोद, कारुण्य और माध्यस्थ भाव के विकास करने की प्रेरणा प्रदान की। आचार्यश्री ने आशीष प्रदान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता अपनी चेतना को निर्मल बनाते हुए अपना धार्मिक-आध्यात्मिक उन्नयन करते रहें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान के प्रांत प्रचारक योगेन्द्र कुमार ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचारक रोहितास ने किया। इस कार्यक्रम में श्रीमठ-कानाना के महंत श्री परशुराम गिरिजी, जिला संघचालक घेवरराम भील व नगर संघचालक सुभाष चैपड़ा भी उपस्थित थे।