उपलब्धियों भरा बना प्रवास

संस्थाएं

उपलब्धियों भरा बना प्रवास

लुधियाना।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी स्वामी के लुधियाना प्रवास के दौरान श्रावक-श्राविकाओं में अभिनव धार्मिक जागरणा के अंतर्गत उपासक-उपासिकाएँ, प्रेक्षा प्रशिक्षक-प्रशिक्षिकाएँ एवं जैन संस्कारकों के प्रशिक्षण एवं निर्माण का व्यवस्थित क्रम बना। उपासक-उपासिकाओं के प्रशिक्षण का क्रम उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यप्रकाश सामसुखा की देख-रेख में चला। मुनिश्री ने तीन वंदनाµपरमेष्ठी वंदना, पंचपद वंदना और अर्हम वंदना एवं पच्चीस बोल की मौखिक परीक्षा ली। जैन संस्कारकों के लिए युवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पवन नौलखा को दायित्व दिया गया। उन्होंने जैन संस्कारक विमल गुनेचा से संपर्क कर कार्यशाला का आयोजन किया।
प्रेक्षा प्रशिक्षक-प्रशिक्षिकाओं का दायित्व उपासक विशाल दुगड़ को दिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार नमस्कार महामंत्र का जाप भी अनुक्रम से सभी घरों में आडंबर रहित सामायिक सहित हो रहा है। इसका दायित्व महिला मंडल की बहनों को दिया गया, जिसमें उपासिका विनोद देवी सुराणा, महिला मंडल अध्यक्षा इंदु देवी सेठिया एवं मंत्री श्रद्धा देवी दुगड़ हैं। ज्ञानशालाओं को अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थित चलाने की प्रेरणा देते हुए ज्ञानशाला का संयोजक चंद्रमोहन जैन को बताया गया, जिससे हर क्षेत्र में व्यवस्थित ज्ञानशाला का आयोजन समय पर हो सके।
अणुव्रत समिति का व्यवस्थित विधिवत गठन एवं शपथ का कार्यक्रम हुआ। मुनिश्री ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन को गतिमान बनाए रखना है यह गुरुदेव तुलसी का अनुपमेय अवदान है। अध्यक्ष राकेश गर्ग, मंत्री राजकुमार बुच्चा आदि पूरी टीम को डाॅक्टर विश्व मोहन ने शपथ दिलाई। तेयुप के राष्ट्रीय प्रभारी पवन नौलखा ने तेरापंथ टास्क फोर्स की जानकारी दी एवं नवीन भंडारी ने सभी को प्रयोग करने की विधि बतलाई। प्रेक्षावाहिनी की प्रभारी मीनाक्षी ने सभी को प्रेक्षाध्यान करवाया। मुनि कमल कुमार जी स्वामी ने अर्थ सहित अर्हत वंदना की मौखिक परीक्षा भी ली।