ज्ञानशाला के विविध आयोजन
साउथ हावड़ा
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में राजेंद्र सिंह मुणोत के निवास स्थान पर ज्ञानशाला का शुभारंभ हुआ। जिसमें लगभग 13 ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जीवन निर्माण में ज्ञान का महत्त्वपूर्ण स्थान है। ज्ञान के बिना दर्शन स्थिर नहीं हो सकता और न ही चारित्र की आराधना की जा सकती है। ज्ञान से बढ़कर कोई पवित्र वस्तु नहीं है। ज्ञान प्राप्ति का उपक्रम हैµज्ञानशाला। ज्ञानशाला गुरुदेव तुलसी की अनमोल देन है। ज्ञानशाला के द्वारा व्यक्ति सुसंस्कारों का अर्जन करता है। ज्ञानशाला वर्तमान की आवश्यकता है। आंदुल रोड में ज्ञानशाला प्रारंभ हो रही है। सभी बच्चे जागरूकता से ज्ञानशाला में ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करें। मुनिश्री ने ज्ञानशाला का प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इस अवसर पर साउथ हावड़ा तेरापंथी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, राकेश संचेती, मंत्री बसंत पटावरी, संदीप सिंह मुणोत ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।