स्कूल में पुस्तकालय का निर्माण

संस्थाएं

स्कूल में पुस्तकालय का निर्माण

चेन्नई।
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘फीड दा माइंड’ पाठशाला पुस्तकालय परियोजना के तहत तेममं, चेन्नई द्वारा पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल, नालूर, चेन्नई में पुस्तकालय का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुआ। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। तेममं की अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने अभातेममं के इस उपक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों का स्वागत किया। सहमंत्री लता पारख ने अंग्रेजी में लाइब्रेरी की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की।
पुस्तकालय का उद्घाटन लाइब्रेरी के प्रायोजक समदड़िया परिवार, मुख्य अतिथि माला कातरेला, महिला मंडल अध्यक्ष, मंत्री एवं राजनीतिक क्षेत्र में महानुभाव ग्राम पंचायत के प्रेसिडेंट डी0 अमृद वल्ली दिल्ली, वाइस प्रेसिडेंट सेल्वि बालकृष्णन के द्वारा हुआ। स्कूल की साइंस प्रशिक्षिका ने आभार जताया। बच्चों को गिफ्ट के रूप में टिफिन बाॅक्स भी प्रदान किए गए। लाइब्रेरी परियोजना के प्रायोजक ताराबाई, महावीर, रंजीत, आनंद, प्रवीण, अक्षय समदड़िया अंबत्तूर-चेन्नई रहे। स्कूल की प्रिंसिपल ललिता ने महिला मंडल द्वारा स्कूल में अपेक्षानुसार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों ने महिला मंडल का आभार व्यक्त किया।
स्कूल की सभी प्रशिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा प्रायोजक एवं राजनीतिक क्षेत्र में महानुभावों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेयुप, चेन्नई से सहमंत्री कोमल डागा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। संयोजिका आशा मांडोत एवं सभी पदाधिकारीगण, परामर्शक एवं कार्यसमिति सदस्यों का सहयोग रहा। अरविंद चोरड़िया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष गुणवंती खांटेड ने किया।