कार्यशाला का शुभारंभ

संस्थाएं

आर0आर0 नगर।

कार्यशाला का शुभारंभ

आर0आर0 नगर।
कालूतत्वशत (वर्ग प्रथम) पर बोर्ड गेम प्रतियोगिता का आयोजन तेममं द्वारा किया गया। संरक्षिका गुलाब छाजेड़ द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण के रूप में महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्ष लता बाफना ने नववर्ष की शुभकामनाओं से सभी का स्वागत करते हुए नववर्ष में नए संकल्प लेने की प्रेरणा दी। प्रवक्ता उपासिका कंचन छाजेड़ ने बहनों को बोर्ड गेम खिलवाया। प्रतियोगिता में जोड़े से बहनों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम रही वंदना भंसाली, द्वितीय स्थान पर हेमलता सुराणा एवं तृतीय स्थान पर नीतू बाफना रही। सभी बहनों ने अच्छी संख्या में एवं बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। आभार ज्ञापन ममता दुगड़ ने किया। नववर्ष का प्रारंभ रोचक प्रतियोगिता के साथ हुआ। श्वेता कोठारी का विशेष सहयोग रहा। संचालन मंत्री सीमा छाजेड़ ने किया।