द पाॅवर आॅफ एफर्मेशन कार्यशाला

संस्थाएं

द पाॅवर आॅफ एफर्मेशन कार्यशाला

टी-दासरहल्ली।
अभातेममं के निर्देशानुसार महिला मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन मुनि सुधाकर जी के सान्निध्य में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। अध्यक्षा रेखा मेहर ने सभी का स्वागत करते हुए मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं कार्यशाला की जानकारी दी। मुनि सुधाकर जी ने कहा कि मानव-मानव में मतभेद का होना सवाभाविक है, मगर मन का भेद ना हो। सबसे पहले जब कोई भी अनुप्रेक्षा करते हैं, भावना भाते हैं तो हमें एक चिंतन करना चाहिए क्योंकि संकल्पजा से जो भी संकल्प हम करते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं। जैसी व्यक्ति की सोच होती है वैसी ही दुनिया बन जाती है। हर परिवार में पहला शब्द सकारात्मक होना चाहिए।
मुनि नरेश कुमार जी ने गीतिका का संगान करते हुए सकारात्मक सोच के बारे में बताया। मंडल से पूर्णिमा कटोतिया ने अपने विचार रखे। कन्या मंडल प्रभारी सोनिया पोखरना ने एफर्मेशन एवं रिसोल्यूशन का अर्थ समझाया। कार्यशाला का संचालन अध्यक्षा रेखा मेहर ने किया। सभा परिवार, तेयुप एवं महिला मंडल की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन उपाध्यक्षा दीपिका गांधी ने किया।