द पाॅवर शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पाॅवर शिल्पशाला का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं आर0आर0 नगर, बैंगलुरु द्वारा‘The Power of Resolutions and life without cruelty शिल्पशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में किया गया। द पाॅवर शिल्पशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। तत्पश्चात प्रेरणा गीत का संगान महिला मंडल की बहनों द्वारा किया गया। अध्यक्षा लता बाफना ने सभी का स्वागत किया।
मुख्य वक्ता का परिचय पूनम दुगड़ ने दिया। मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर संगीता गन्ना ने रिसाॅल्यूशन का अर्थ विस्तार से समझाया। इस साल का सबसे महत्त्वपूर्ण और सबसे अच्छा रेजलूशन संकल्प करें कि जो जीवनशैली हम जी रहे हैं, हम अहिंसा के मार्ग पर चल रहे हैं। औरों को भी प्रेरित करेंगे। एक गेम के द्वारा शिल्पशाला को रोचक बनाया गया। कार्यशाला का संचालन मंत्री सीमा छाजेड़ ने किया। आभार ज्ञापन सपना तातेड़ ने किया।