उम्मीद एक बेहतरीन कल की

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतरीन कल की

चेंबूर (मुंबई)।
निर्माण परियोजना के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम अभातेममं के निर्देशन में तेममं के तत्त्वावधान में एफेक स्कूल कक्षा 5वीं, 7वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुसुम हिरण द्वारा महाप्राण ध्वनि व महिला मंडल के मंगलाचरण द्वारा हुई। सभी बच्चों को मंडल की जानकारी व स्वागत चेंबूर संयोजिका तारा आच्छा द्वारा दी गई।
योगा लाॅफ्टर टीचर्स ने सभी बच्चों को लाॅफ्टर योगा करवाया। कुसुम हिरण, सत्य एवं भावना बड़ाला ने ईमानदारी पर बच्चों को कहानी सुनाई व टीना हिरण ने सभी बच्चों को गेम खिलाया। मुंबई कार्यकारिणी से अंजू कोठारी के साथ चेंबूर से स्नेहलता बड़ाला, जूली परमार, साधना धाकड़, अनोखा इंटोदिया, मंजू मेहता, रेखा गोखरू सहित 150 बच्चों की उपस्थिति रही।
संकल्प द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया व सभी टीचर, बच्चों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। बच्चों को प्रश्न पूछे गए एवं सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार भी दिया गया।