संतों का मिलन स्नेह-सौहार्द के विकास की प्रेरणा देता है

संस्थाएं

संतों का मिलन स्नेह-सौहार्द के विकास की प्रेरणा देता है

राजलदेसर।
तेरापंथ भवन में विराजित शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी के साथ मुनि रणजीत कुमार जी का आध्यात्मिक संत मिलन हुआ। मुनि रणजीत कुमार जी अपने सहवर्ती संत मुनि कौशल कुमार जी के साथ सरदारशहर रतनगढ़ मार्ग से विहार करते हुए तेरापंथ भवन पधारे। जहाँ पर शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी के साथ उनका आध्यात्मिक मिलन हुआ। संत जनों के पारस्परिक सद्भावना के मनोरम्य दृश्य देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे।
दूसरे दिन पूनमचंद बैद की हवेली में मुनिश्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुनि रणजीत कुमार जी ने कहा कि गुरुदेव की महती कृपा से कई वर्षों बाद यहाँ आना हुआ
है। यह साताकारी क्षेत्र है। जब हम राजलदेसर पधारे तो यहाँ विराजित साध्वीवृंद से मिलकर आनंद की अनुभूति हो रही है। मुनि कौशल कुमार जी ने भी धर्मसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विमल सिंह दुधेड़िया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश सहित महिला मंडल, कन्या मंडल एवं किशोर मंडल ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। ज्ञातव्य है कि राजलदेसर मुनि रणजीत कुमार जी की जन्मभूमि है। वे यहाँ के बेगवानी परिवार से हैं।