नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

पूर्वांचल-कोलकाता।
सरदारशहर निवासी, पूर्वांचल-कोलकाता प्रवासी प्रताप-डिंपल दुगड़ का नूतन गृह प्रवेश संस्कारक विजय बरमेचा ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंगल-स्तोत्रों के उच्चारण के साथ गृह प्रवेश संपादित करवाया। तेयुप की ओर से नरेंद्र पारख एवं श्रेयांस भंसाली ने शुभकामनाएँ प्रेषित कर मंगलभावना यंत्र प्रदान किया साथ ही दुगड़ परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया।