नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

सरदारपुरा।
नितिन कोठारी-मनीषा कोठारी का नूतन गृह प्रवेश संस्कारक भूपेश तातेड़, जितेंद्र गोगड़, बसंत जैन, ऋषभ श्यामसुखा ने संपूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। अशोक कोठारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों परिषदों के संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अभातेयुप के सदस्य नितेश कोठारी की उपस्थिति रही।