पाणिग्रहण संस्कार
सूरत।
कालू (बीकानेर) निवासी, सूरत प्रवासी भीकमचंद नाहटा के सुपुत्र प्रतीक नाहटा का शुभ पाणिग्रहण संस्कार भीनासर निवासी, सूरत प्रवासी पवन लुंकड़ की सुपुत्री नैना जैन के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक विजय कांत खटेड़, प्रकाश डाकलिया व मीठालाल भोगर ने मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। भीकमचंद व पवन एवं उनके पूरे परिवार ने संस्कारकों व उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापन किया। तेयुप, सूरत की ओर से मंगलभावना पत्रक संस्कारकों ने भेंट किया।