पाणिग्रहण संस्कार

विविध

विजयनगर।

पाणिग्रहण संस्कार

विजयनगर।
बगड़ीनगर निवासी कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) प्रवासी गौतमचंद मूथा के सुपुत्र नीरज कुमार मूथा एवं निवासी तथा प्रवासी मुरैना विमल चंद्र-दिलवारी की सुपुत्री मेघा का विवाह संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक राकेश दुधोड़िया ने मुख्य संस्कारक तथा सहयोगी संस्कारक विकास बांठिया, कमलेश चैपड़ा एवं धीरज भादानी ने मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। परिषद द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। आभार ज्ञापन जैन संस्कारक कमलेश चैपड़ा ने किया।