टीपीएफ द्वारा साइक्लोथाॅन कार्यक्रम के विविध आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा साइक्लोथाॅन कार्यक्रम के विविध आयोजन

चेन्नई
टीपीएफ, चेन्नई द्वारा संकल्प साइक्लोथाॅन का आयोजन किया गया। यह आयोजन टीपीएफ के तत्त्वावधान में देश-विदेश की सभी शाखा परिषदों द्वारा किया गया। इस आयोजन में लगभग 75 टीपीएफ एवं अन्य युवकों ने भाग लिया। टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा के स्वागत भाषण से आयोजन का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात 15 मिनट तक योगिक क्रियाएँ करवाई गई। लगभग 7-8 सदस्यों की 10 टीम बनाई गई। टीपीएफ के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथाॅन की शुरुआत की गई।
समापन सत्र में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को मेडल द्वारा सम्मान किया गया और वीडियो बनाने वाली टीम का भी पुरस्कार के द्वारा सम्मान किया गया। निर्णायक की भूमिका पवन बोहरा एवं सिद्धांत बोहरा ने निभाई। कई प्रतियोगियों ने टीपीएफ के इस आयोजन की सराहना की एवं अपने-अपने विचार रखे। चेन्नई शाखा अध्यक्ष राकेश खटेड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन के स्थान प्रदाता कोला सरस्वती विद्यालय के करेस्पाॅन्डट ने टीपीएफ के इस प्रयास की सराहना की। योगा प्रशिक्षक हरीश भंडारी का सम्मान टीपीएफ सदस्य मुकेश बाफना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में इस आयोजन के संयोजक सुनील बाफना की अहम् भूमिका रही। सह-संयोजक विवेक बोथरा ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सबका उत्साह बढ़ाया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। टीपीएफ टीम, मंत्री सुधीर आंचलिया, कोषाध्यक्ष अखिल कोचर, दर्शन छल्लानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत आच्छा एवं अरिहंत नाहर का विशेष सहयोग रहा।