टीपीएफ द्वारा साइक्लोथाॅन कार्यक्रम के विविध आयोजन
अहमदाबाद
टीपीएफ द्वारा ‘टीपीएफ संकल्प साइक्लोथाॅन’ कार्यक्रम में 1000 से अधिक सदस्यों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। टीपीएफ ने स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाने के लिए साइक्लोथाॅन का आयोजन किया। साइक्लोथाॅन को टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओसवाल, राष्ट्रीय महासचिव विमल शाह, ट्रस्टी रायचंद लुनिया, वेस्ट जोन प्रेसिडेंट धनपत मालू, टीपीएफ, अहमदाबाद अध्यक्ष राकेश गुगलिया, टीपीएफ, अहमदाबाद सचिव अभिषेक मालू और साइक्लोथाॅन के राष्ट्रीय संयोजक श्रेयांस बाफना ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
टीपीएफ अध्यक्ष राकेश गुगलिया ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हम साइक्लोथाॅन में लगभग 500 लोगों के भाग लेने की उम्मीद कर रहे थे। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हमारी पहल का समर्थन करने के कारण सहभागियों की संख्या 1000 पार पहुँच गई। हम सहभागियों के उत्साह और भागीदारी के लिए आभारी हैं। हम पुलिस और अन्य अधिकारियों को उनके समर्थन और साइक्लोथाॅन को सुचारु रूप से संचालित करने में सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।
यह साइक्लोथाॅन साबरमती रिवरफ्रंट से शुरू हुआ और डफनाला, घेवर सर्किल, राजस्थान अस्पताल, तेरापंथ भवन, शाहीबाग पर पहुँची, वहाँ मुनि कुलदीप कुमार जी व मुनि मुकुलकुमार जी ने आशीर्वचन के साथ मंगलपाठ सुनवाया। विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही सभी सहभागियों को आकर्षक उपहार भी दिए गए।
राकेश गुगलिया ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं अधिक-से-अधिक सदस्यों से टीपीएफ से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओसवाल, राष्ट्रीय महासचिव विमल शाह, वेस्ट जोन प्रेसिडेंट धनपत मालू, टीपीएफ अहमदाबाद सचिव अभिषेक मालू, संयोजक श्रेयांस बाफना आदि ने वक्तव्य दिया। इस अवसर पर टीपीएफ कैलेंडर का अनावरण संयोजक जागृत संकलेचा व टीपीएफ टीम व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस साइक्लोथाॅन में तेरापंथी सभा, तेयुप, तेममं और अणुव्रत समिति, अहमदाबाद का समर्थन प्राप्त हुआ।