टीपीएफ द्वारा साइक्लोथाॅन कार्यक्रम के विविध आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा साइक्लोथाॅन कार्यक्रम के विविध आयोजन

मुंबई
टीपीएफ, मुंबई ने केंद्र द्वारा निर्धारित दिशा अनुसार स्वस्थ व्यसन मुक्त जीवन व बच्चों को शिक्षित करने का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए साइक्लोथाॅन रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण व राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए टीपीएफ, मुंबई अध्यक्ष राज सिंघवी ने अध्यक्षीय भाषण में आए सभी का स्वागत किया एवं रैली के बारे में जानकारी दी।
टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कोठारी, मुंबई सभा के मंत्री दीपक डागलिया, अणुव्रत समिति की अध्यक्षा कंचन सोनी, दक्षिण मुंबई सभा अध्यक्ष गणपत डागलिया व उपस्थिति पदाधिकारीगण द्वारा झंडा दिखाकर रैली की शुरुआत हुई। रैली ने हाॅर्निमैन सर्कल, चर्चगेट से शुरू होकर विभिन्न प्रसिद्ध स्मारक जैसे गेटवे आॅफ इंडिया, फ्लोरा फाउंटेन, चर्चगेट स्टेशन से गुजरते हुए लगभग 5ः5 किलोमीटर का रास्ता तय किया जिसमें लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
रैली के दौरार मुंबई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का पूरा सहयोग रहा। सभी साइक्लिस्ट को पदक से सम्मानित किया गया। इसके साथ कोमल कोठारी के साथ विशेष जुम्बा सत्र का आयोजन किया गया। डांस के साथ बाॅडी स्टेªच करना व फिटनेस हासिल करने का नुस्खा सिखाया गया।
टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कोठारी ने शिक्षा के क्षेत्र में टीपीएफ के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्ष कंचन सोनी ने मार्गदर्शन में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। एनएसएस यूनिट के काॅलेज स्टूडेंट्स द्वारा नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के संयोजक हर्षल जैन, काजल जैन, बबिता जैन ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बनाने व उसे पूरी करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में दक्षिण मुंबई तेरापंथी सभा अध्यक्ष गणपत डागलिया, दिनेश धाकड़ एवं उनकी टीम, दक्षिण मंुबई तेयुप अध्यक्ष नितेश धाकड़, नीलेश धाकड़, उत्सव धाकड़, प्रवीण डागलिया, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यों का सहयोग रहा। कुल मिलाकर 300 से अधिक लोगों ने रैली में भाग लिया।
टीपीएफ राष्ट्रीय चेयरमैन के0एल0 परमार, वेस्ट जोन उपाध्यक्ष जे0पी0 गादिया, मंत्री राहुल डांगी, मुंबई मंत्री कमल मेहता, कोषाध्यक्ष कमलेश रांका, वरिष्ठ सदस्य बलवंत चोरड़िया सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।