डिजिटल मार्केटिंग कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

डिजिटल मार्केटिंग कार्यक्रम का आयोजन

नागपुर।
वर्धमान नगर स्थित तेरापंथ भवन में डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जागरूकता निर्माण करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 60 लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम ‘मास्टर द आर्ट आॅफ डिजिटल मार्केटिंग’ की शुरुआत में सीए प्रियंक छाजेड़, अध्यक्ष टीपीएफ, नागपुर ने डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता समझाई। इसके बाद एडिनिफाई डिजिटल मार्केटिंग के शीतांशु हरकुट एवं डिजिटल मार्केटिंग के कंसलटेंट आंचल छाजेड़ ने प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण के दौरान विविध पहलुओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें आॅनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें, उसे कैसे बढ़ाएँ, लीड जनरेशन की कला को कैसे आत्मसात करें, मौजूदा ग्राहकों को किस तरीके से शामिल करें, इन सबका व्यापारी वर्ग में कैसे फायदा हो इसके बारे में विशेष जानकारी दी। साथ ही इस प्रशिक्षण के द्वारा महिलाएँ एवं आने वाली पीढ़ी के युवाओं को भी इसकी जानकारी से अपने व्यापार को बढ़ाने में फायदा होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नेकस्टेक इंडिया, नागपुर के हेमंत कुमार सौरभ कुमार बोथरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मधु डागा ने किया। आभार ज्ञापन सीए रोहित कोचर ने किया। तेरापंथी सभा, नागपुर के अध्यक्ष सुनील छाजेड़ के साथ अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट शिवाली पुगलिया, सीए विवेक पारख, डाॅ0 गौतम जोगड़, नवीन सेठिया, अरिहंत पटावरी, सीए सौरभ दफ्तरी तथा डाॅ0 सुमीता जोगड़ ने अथक परिश्रम किया।