जागृत युवा समृद्ध समाज कार्यक्रम संपन्न
साउथ हावड़ा।
मुनि जिनेश कुमार जी का दक्षिण हावड़ा के उपनगर आन्दुल रोड टुलिप गार्डन में राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, पीयूष कुमार मुणोत के निवास स्थान पर स्थानीय बृहद कोलकाता के श्रावक-श्राविकाओं द्वारा भावभीना स्वागत किया। इस अवसर पर टुलिप गार्डन के क्लब हाउस में ‘जागृत युवा समृद्ध समाज’ विषय पर धर्मसभा आयोजित हुई। मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि युवा समाज की तस्वीर व तकदीर है।
युवा समाज की रीढ़ व ऊर्जा है। युवा समाज का भविष्य है। युवा पराक्रम का प्रतीक है। जागृत युवा पुरुषार्थ के द्वारा असंभव प्रतीत होने वाले कार्य को भी संभव बना देता है। जागृत युवा ही समाज को समृद्धि की ओर ले जा सकता है। युवावस्था सृजन की अवस्था होती है। युवाओं को धर्मसंघ की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। भौतिक समृद्धि से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है आध्यात्मिक समृद्धि। सभी को जागृत रहकर आध्यात्मिक समृद्धि प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए।
इस अवसर पर मुनि परमानंद जी ने कहा कि जागृत युवा समाज का आधार होता है। जागृत युवा ही परिवार, समाज व देश को उत्थान की दिशा में अग्रसर कर सकता है। इस अवसर पर बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। आंदुल रोड तेरापंथी परिवार की कन्याओं एवं महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संदीप मुणोत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। संचालन अमित ने व आभार ज्ञापन साउथ हावड़ा सभा के मंत्री बसंत पटावरी ने किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में युवा एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।