मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

कोलाघाट, बंगाल।
मुनि जिनेश कुमार जी का मंगलभावना समारोह सकल जैन समाज के तत्त्वावधान में जैन भवन में आयोजित हुआ। जिसमें बंगाल सरकार के मंत्री विप्लवराज चैधरी व असीरदास संकेत क्लब के अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जहाँ संतों का आगमन जनता के लिए हर्ष का विषय बनता है वहीं निर्गमन विश्व बंधुता का भाव लिए होता है। साधु के विहार को प्रशस्त माना गया है। मुनिश्री ने आगे कहा कि मंगल भावना समारोह प्रमोद भावना, ग्रहणशीलता, विनयशीलता का प्रतीक है। धर्म जोड़ने की कला सिखाता है। विनय के द्वारा जीवन को संवारें। हमारा जीवन कोमल मृदु व्यवहार संपन्न बने। विप्लवराय चैधरी ने कहा कि मुनि जिनेश कुमार जी की वाणी मधुर है। हमें मानव बनने का संदेश देते रहें। कहीं ऐसा न हो कि हमारा जीवन पशु जैसा हो जाए। संतों का समागम अच्छा होता है। असीरदास ने कहा कि मारवाड़ी समाज में अच्छा उत्साह है। चंद्रकला बोथरा ने कविता की प्रस्तुति दी। जैन समाज की बहनों ने प्रवास की झलकियाँ शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत की। अमराव देवी बोथरा ने गीत प्रस्तुत किया। पूजा ऋतु बोथरा ने संचालन व मंगल भावना गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कोलाघाट के अतिरिक्त कोलकाता आदि से भी लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।