सड़क सुरक्षा के नियम एवं उपयोगिता

संस्थाएं

सड़क सुरक्षा के नियम एवं उपयोगिता

राजाजीनगर।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित तेरापंथ टाॅस्क फोर्स की गतिविधियों के अंतर्गत तेयुप, राजाजीनगर एवं नेलमंगला देवनहल्ली एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोलुर सरकारी स्कूल में बच्चों को ‘हाईवे की सड़क पर कैसे रहें सुरक्षित’ इस बारे में प्रायोगिक रूप में जानकारी प्रदान की गई। इसी के अंतर्गत सड़क कैसे क्राॅस करना है, हेलमेट की उपयोगिता, जीवन में रीसेट बटन नहीं है, इसलिए सुरक्षित एवं धीमी गति से गाड़ी चलाना, ध्यान से गाड़ी चलानी है तो बाद में नहीं पछताना पड़ेगा। फास्ट ड्राइव आखिरी ड्राइव हो सकती है, शराब पीकर गाड़ी चलाने के परिणाम, ट्रैफिक नियम एवं विभिन्न सड़क सुरक्षाओं से बच्चों को अवगत कराया ताकि वे अपने अभिभावकों को इसकी प्रेरणा दे सकें। इस कार्यक्रम में तेयुप, राजाजीनगर से परामर्शक प्रवीण नाहर, चंद्रेश मांडोत, संजीव गन्ना, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज मेहता एवं सतीश पोरवाड़, राजेश पोरवाड़, वर्तमान अध्यक्ष अरविंद गन्ना सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।