तेयुप द्वारा सेवा कार्य

संस्थाएं

तेयुप द्वारा सेवा कार्य

राजराजेश्वरी नगर।
तेयुप द्वारा शिव शक्ति चैरिटेबल होम्स (बौद्धिक रूप से विकलांगों के लिए घर) राजराजेश्वरी नगर में निवासित लोगों को राशन की सामग्री का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य क्रिवा पितलिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रकाशचंद विपुल, चेतन, अरिहंत पितलिया परिवार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया गया।परिषद उपाध्यक्ष विकास छाजेड़ ने उपस्थित प्रायोजक परिवार सहित इस मौके पर उपस्थित सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष विकास छाजेड़, मंत्री विपुल पितलिया आदि का सहयोग रहा। मंत्री विपुल पितलिया ने सभी युवकों तथा सहयोगी परिवार का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सेवा कार्य प्रभारी नरेश बांठिया ने किया।

1 तेयुप द्वारा तारा ओल्ड ऐज होम में निवासित वृद्धजनों तथा उनकी देख-रेख करने वालों को राशन की सामग्री का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य के प्रायोजक देवांश सुराणा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अनिल-संगीता सुराणा परिवार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया गया। परिषद अध्यक्ष कौशल लोढ़ा ने उपस्थित प्रायोजक परिवार सहित इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत किया। प्रायोजक परिवार से अनिल सुराणा ने सेवा कार्य की सराहना की। सेवा कार्य प्रभारी सुपार्श पटावरी ने सामग्री की बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर तेयुप मंत्री विपुल पितलिया, किशोर मंडल संयोजक विनीत भंसाली, तुषार बांठिया एवं अन्य सदस्यगणों की उपस्थिति रही। मंत्री विपुल पितलिया ने सभी युवकों का आभार ज्ञापन किया।