सरकारी हाॅस्पिटल में बैंचों का लोकार्पण
राजराजेश्वरी नगर।
अभातेममं द्वारा निर्दिष्ट ‘कन्या सुरक्षा योजना’ के अंतर्गत तेममं, आर0आर0 नगर द्वारा बंगारप्पा स्थित सरकारी हाॅस्पिटल में बैंचों का उद्घाटन नवकार मंत्र एवं अर्हम की ध्वनि के साथ मंडल की संरक्षिका बहनें, संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी बहनों के कर-कमलों द्वारा किया गया। अध्यक्षा लता बाफना ने सभी का स्वागत किया। तीन-तीन सीटर की पाँच बेंच, एक सीटर की चार कुर्सियाँ एवं हाॅस्पिटल के जरूरत के समान रखने हेतु एक अलमारी प्रदान की गई। हाॅस्पिटल की मुख्य डाॅक्टर पुष्पलता का सम्मान साहित्य एवं पट्टे के द्वारा किया गया।
डाॅ0 पुष्पलता ने कहा कि वह साढ़े तीन साल से इस अस्पताल में कार्यरत है, उसने पूर्व में ही तेममं सदा ही किसी न किसी रूप में हाॅस्पिटल में जरूरत के सामान का अनुदान करती रही है। मंडल द्वारा पुस्तकों के रखने हेतु हमें एक आलमारी भी प्रदान की गई। बेंचों पर कन्या सुरक्षा स्लोगन की पट्टियाँ लगाई गई हैं। कार्यक्रम में पधारे हुए स्थानीय सभा के मंत्री हेमराज सेठिया, तेयुप के अध्यक्ष कौशल लोढ़ा, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष, निवर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने मंडल के कार्यों की प्रशंसा की व शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का संयोजन मंत्री सीमा छाजेड़ ने किया। धन्यवाद पूनम दुगड़ ने दिया। उद्घाटन में अच्छी संख्या में बहनों की सहभागिता रही।